मुंबई। बुधवार दोपहर बाद बॉलीवुड के महान कलाकार और ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया था। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
इसके बाद उनकी तबियत को लेकर बहुत सी खबरें आने लगी, लेकिन हाल ही में मिली एक खबर के अनुसार उनकी तबियत अब पहले से बेहतर है। इसके साथ ही दिलीप कुमार कि एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वह एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनकी सेहत पहले से बेहतर लग रही है।उनकी इस तस्वीर को उनकी भतीजी शाहीन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।इसके साथ उन्होंने लिखा है कि ‘यूसुफ अंकल लीलावती में भर्ती हैं, कृपया उन लोगों सा ना करें जो गलत जानकारी दे रहे हैं’।

बीती रात ऐसी खबरें आईं थी कि उनकी किडनी में कुछ परेशानी होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सायरा बानू ने बताया, ‘हमें दिलीप साहब के लिए प्रार्थना करनी होगी कि वह जल्द ठीक हो जाएं।अल्लाह पर भरोसा है कि वह जल्द ठीक होंगे।डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है’। बता दें कि बुधवार दोपहर डिहाइड्रेशन के चलते उनकी तबीयत अचानक खराब हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।गुरूवार को खबर आयी कि उनको आईसीयू में रखा गया हैं। उसी दिन खबर आयी दिलीप कुमार की हालत में सुधार है।

error: Content is protected !!