BareillyLive : हिन्दी साहित्य भारती एवं माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन-2023 एवं पीलीभीत रत्न सम्मान 2023 समारोह का आयोजन प्रख्यात कवि जीतेश राज ‘नक्श’ के संयोजन में एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुआत डॉ. अनिता सिंह ने माँ शारदे की वंदना से की। इस आयोजन में देश के प्रख्यात कवि जिनमें दिल्ली से डॉ. अनीता सिंह ने पढ़ा कि लिए है जन्म हम इस देश में ईमान रखते हैं, सभी के वास्ते दिल में सम्मान रखते हैं, वतन की आबरू रखने की खातिर हिन्द की सेना, हर एक रिश्ते से ऊपर मुल्क हिंदुस्तान रखते हैं। शाहजहांपुर से उर्मिलेश सौमित्र ने कहा कि जब लिखने की बारी आई तो पहले बलिदान लिखा, जिंदाबाद जवानी लिख दी जिंदा हिंदुस्तान लिखा, खून मांग कर आजादी देने वाले ऐलानो ने जिंदा हिंदुस्तान रखा है ऐसे ही दीवानों ने दाग कनपटी पर गोली आजादी का अभियान लिखा जिंदाबाद जवानी लिख दी जिंदा हिंदुस्तान लिखा, बनारस से आर्यन उपाध्याय ने कहा जहां होती सियासत है वहीं ईमान बिकते हैं वहीं पर राम बिकते हैं वहीं रहमान बिकते हैं मेरे मालिक मेरे दाता ये कैसी है अजब दुनिया दुकानों पर सही कहकर ग़लत सामान बिकते हैं… , हरदोई से अजीत शुक्ला ने कहा कि अधरों पर मुस्कान सजाये बैठे हैं, दिल में कुछ अरमान दबाये बैठे हैं, मैसेज मेरे चुपके से पढ़ डाले, घरवाली से प्राण बचाये बैठे हैं। पीलीभीत से जीतेश राज नक्श ने कहा समझकर मैं ये आया था वफादारी ज़रूरी है, तुम्हारे शहर में लेकिन अदाकारी ज़रूरी है, डा. अमित कुमार ने कहा फल है हमारी जीत का पर स्वाद नही है, घर है हमारे पास, पर आबाद नहीं है। बरेली से आचार्य देवेंद्र देव ने कहा कि हमारे शौर्य को क्या सिरफिरा शैतान देखेगा, कि सारे सिरफिरों को अपना हिंदुस्तान देखेगा। दिल्ली से हास्य कवि विनोद कुमार ने कहा कि सुंदर सपन सलोने चुनना, बुरे ख्वाब को मत चुनना, खो दे जो पहचान तुम्हारी, उस नक़ाब को मत चुनना, मेरी बेटियों इस बात को बस याद रखना तुम सदा, रवि, सूर्य, दिनकर को चुनना, आफताब को मत चुनना, बलरामपुर से राजीव अग्रवाल ने कहा कि हाथों में हाथ रहे यू ही सब का साथ रहे, होठों पर सबके ही बस प्यार की बात रहे, मन पावन गँगा हो, हर दिल में तिरंगा हो, अनिल गंगवार ने कहा मैं कविता न लिखता तो करता भी क्या, जब नज़र में तुम्हारी हताशे रहे। करीमगंज से कुलदीप कल्प ने कहा मैं अपने बारे में कैसे बताऊं कल्प क्या हूं मैं, दिखेगा अक्स जिसमें आपका वो आईना हूं मैं। तुम्हें ही देखना है ये भरम कायम रहे मेरा, भरोसे पर तुम्हारे जंग लड़ने चल पड़ा हूं मैं। बरेली से डा. राकेश यदुवंशी ने कहा अगर भूखा रहे बचपन, पढ़ाई बोझ लगती है। उसे काग़ज़ कलम या रौशनाई बोझ लगती है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शाहजहांपुर से उर्मिलेश सौमित्र ने कहा कि गंगा गौ बेटी व पर्यावरण का संरक्षण, कणकण हो के कृतकाम धन्य हो गया रक्तदान महादान का विधान है जहाँ पे, सच कहता हूँ धरा धाम धन्य हो गया उत्तरोत्तर प्रगति वाली पाकर के गति, देश रक्षा हेतु दिव्य काम धन्य हो गया ऐसे सत्य व्रत धारियों की सत्यचेतना को करके हृदय से प्रणाम धन्य हो गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीलीभीत, बरखेड़ा के प्रख्यात विधायक प्रवक्तानंद जी, जीतेश राज नक्श, डॉ रजनीश सक्सेना, पूर्व आर एस एस प्रचारक डॉ. डी सी शर्मा ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर भव्य माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रजनीश सक्सेना ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरखेड़ा के विधायक प्रवक्तानंद जी ने आयोजक मंडल के सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए और प्रख्यात कवियों के उदगारो की प्रशंसा करते हुए उन्हें आशीर्वाद स्वरूप हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संत रविदास जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में पीलीभीत के दिग्गजों को पीलीभीत रत्न सम्मान 2023 / समाज सेवा शिरोमणि सम्मान 2023/संत रविदास स्मृति सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया जिनमें मुख्य रूप से गणमान्य कवियों के साथ विशिष्ट अतिथि प्रख्यात पूर्व आर एस एस प्रचारक डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, डॉ. राम कुमार आर्य, आकाश पुष्कर को समाज सेवा शिरोमणि सम्मान 2023 से एवं आर एस एस प्रचारक जिला पीलीभीत अनुज पार्थ, ब्लॉक प्रमुख अजय गंगवार, प्रो. दुष्यंत कुमार, डॉ. प्रणव शास्त्री, डॉ. बी दास, एन एम सक्सेना, अनूप अग्रवाल, अनिल सक्सेना, सौरभ सक्सेना, संजीव पाराशरी, रवि शर्मा, जगदीश सक्सेना, हरीश दुलवानी, अनिल महेन्द्र, डॉ. डी के गंगवार, श्रीष सक्सेना, जगन्नाथ राजपूत, राजीव अग्रवाल, अफरोज जिलानी, अनिल कमल, अमिताभ अग्निहोत्री आदि को पीलीभीत रत्न सम्मान 2023 से नवाजते हुए दोशाला उड़ा कर, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बनारस के प्रख्यात हिंदी साहित्य दास कबीरा मंच की ओर से अनिता सिंह एवं आर्यन उपाध्याय के साथ मुख्य अतिथि एवं समस्त बाहर से आये कवियों ने कार्यक्रम अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रजनीश सक्सेना की राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाजसेवा की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें संत रविदास स्मृति सम्मान 2023 से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन कवि कुलदीप कल्प एवं कवि उर्मिलेश सौमित्र ने किया। अन्त में आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम संयोजक जीतेश राज नक्श ने कहा कि संस्था परिवार आगे भी सामाजिक सरोकारों को समर्पित कवि सम्मेलनों का आयोजन वृहद स्तर पर देश व प्रदेश में करती रहेगी। इस अवसर पर मंच के माध्यम से सभी को श्री गँगा गौ बेटी पर्यावरण बचाओ के साथ रक्तदान महादान का संकल्प दिलाया गया।

error: Content is protected !!