मुंबई। बॉलीवुड के महान कलाकार और ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ‘दिलीप कुमार को बुधवार दोपहर बाद अस्पताल में लाया गया। अस्पताल में लाए जाने के बाद उनके कई टेस्ट कराए गए।अभिनेता की हालत के बारे में स्थिति गुरुवार तक साफ हो पाएगी। इसके बाद उनका आगे का इलाज शुरू किया जाएगा।’
बता दें कि अभिनेता की पिछले कुछ सालों से तबीयत बनती-बिगड़ती रही है जिसके कारण उन्हें इस अस्पताल में कई बार भर्ती कराया जा चुका है।दिसंबर 2016 में अभिनेता के दाएं पैर में सूजन और बुखार की शिकायत के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।