आलिया ने बताया जब वो 16-17 साल की थी तब वो अपने परिवार से झूठ बोलकर लेट नाइट पार्टी में गई थी। उस पार्टी का जिक्र करते हुए आलिया कहती हैं कि, ‘आज-कल की पार्टियों में ग्लैमर इतना ज्यादा होता है कि आप अपने आप को खोने से नहीं रोक सकते हैं। ’ आलिया ने बताया कि बाद में उन्हें अपने पिता से डांट भी खाई थी।
एक्टिंग के अलावा आलिया को अपने खाली समय में चारकोल पेंटिंग बनाने का शौक है। इसके अलावा 4 साल की उम्र में उन्होंने श्यामक डावर के डांस स्कूल में एडमिशन ले लिया था।
आलिया ने अभिनय के साथ साथ प्लेबैक सिंगिंग भी शुरू की। उन्होंने गायिका के तौर पर फिल्म हाईवे के सूहा साहा गाने से शुरुआत की। संगीतकार आलिया के गाने से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने आलिया से कहा कि उन्हें उनके इंस्टिट्यूट में गाने की ट्रेनिंग जारी रखनी चाहिए आलिया एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक उम्दा सिंगर भी हैं। कई फिल्मों में वो अपनी सिंगिंग का जौहर भी दिखा चुकी हैं।
साल 2016 में आलिया की आखिरी फिल्म डियर जिंदगी थी जिसमें उन्होंने कियारा नाम की एक फिल्ममेकर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान आलिया के काउंसलर की भूमिका में नजर आए थे।
आलिया ने साल 2017 की शुरुआत हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के सीक्वल बद्रीनाथ की दुल्हनिया से की। इस फिल्म में वरुण धवन उनके अपोजिट नजर आए हैं। आलिया भट्ट की अगली फिल्म अयान मुखर्जी की ड्रेगन होगी, जिसमें वह रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।
जन्मदिन मुबारक हो आलिया भट्ट