नयी दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंच गईं. इस फेस्टिवल में सोनम का लुक भी सामने आ गया है।
कान फिल्म फेस्टिवल में सोनम कपूर
सोनम कपूर कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर सफेद रंग के जोड़े में नजर आईं। यहां सोनम ने अपने पहले दिन के लिए ट्रेडिशनल लुक चुना और इसमें सोनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
सोनम कपूर ने यहां राल्फ एंड रूसो का लहंगा पहना। शादी के बाद यह सोनम का पहला रेड कारपेट अपीयरेंस है और उन्होंने वाकई में अपने इस अपीयरेंस से सबका दिल जीत लिया।
अगर आप सोनम के लहंगे को ध्यान से देखेंगे तो उसमें आपको दुप्पटे की जगह ड्रेप नजर आएगी जिसे काफी अच्छे से दुप्पटे का लुक दिया गया है और यह आपका ध्यान जरूर आकर्षित करेगा।
सोनम इस फेस्टिवल में लॉरियाल पेरिस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। सोनम से पहले दीपिका और ऐश्वर्या भी इसी ब्रांड के एंबेसडर के तौर पर कान का हिस्सा बने थे।
बता दें, सोनम 8वीं बार कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं।
फोटो- @LOrealParisIn/ Twitter