#AnupamKher, #kirankher,अनुपम खेर और किरण खेर की शादी ,अनुपम खेर , किरण खेर,#AnupamKher, #kirankher,अनुपम खेर और किरण खेर की शादी ,अनुपम खेर , किरण खेर,

स्टार कपल अनुपम खेर (Anupam Kher) और किरण खेर (Kirron kher) की जोड़ी लविंग कपल में से एक है। अनुपम खेर और किरण खेर की शादी 1985 में हुई थी। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म के स्क्रिप्ट से कम नहीं है। बता दें कि अनुपम खेर और किरण खेर की शादी को 39 साल पूरे हो चुके हैं । क्या आप उनकी लव स्टोरी के बारे में और जानना चाहेंगे—

किरण और अनुपम की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। वहां दोनों चंडीगढ़ थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे। हालांकि 1980 में किरण चंडीगढ़ से मुंबई आ गईं और यहीं उनकी पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बैरी से हुई थी। 1981 में उनके बेटे सिकंदर का जन्म हुआ और इसके चार साल बाद किरण को महसूस हुआ कि उनकी शादी में सब कुछ ठीक नहीं है। वहीं, कथित तौर पर अनुपम की पहली शादी परिवार के दबाव में 1979 में मधुमालती नाम की लड़की से हुई थी और वे भी इस शादी से खुश नहीं थे।

जब किरण और अनुपम नादिरा बब्बर के प्ले के लिए कोलकाता गए तो वहां इनकी फिर मुलाकात हुई। इसी मुलाकात के बाद अनुपम ने किरण को प्रपोज कर दिया। इसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे। दोनों ने अपने पार्टनर्स से तलाक ले लिया और 1985 में शादी कर ली। अनुपम ने किरण खेर के बेटे सिकंदर को अपनाकर उसे अपना सरनेम दिया।

2013 के इंटरव्यू में अनुपम ने कहा था, “सिकंदर (किरण खेर और उनके पहले पति गौरम बैरी के बेटे) तब चार साल का था, जब वह मेरे पास आया और वह मुझे बहुत प्यार और सम्मान देता है। जैसा व्यवहार मेरे पिता का मेरे प्रति था, वैसा ही मेरा सिकंदर के प्रति है। लेकिन यह कहना गलत होगा कि मुझे खुद के बच्चे की कमी नहीं खलती। मुझे यह कमी खलती है। लेकिन मैं कुछ कर नहीं सकता। मुझे कभी-कभी अपने बच्चे के बड़े होने का आनंद याद आता है।”

अनुपम 1984 में आई ‘सारांश’ से डेब्यू करने के बाद अब तक 500 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। उनके एक्टिंग वर्ल्ड में दिए इस योगदान को देखने दिए भारत सरकार उन्हें 2004 में पद्मश्री और 2006 में पद्मभूषण से सम्मानित कर चुकी है। वहीं किरण ने ‘हम-तुम’, ‘वीर जारा’,’कभी अलविदा ना कहना’, ‘देवदास’, ‘ओम शांति ओम’, ‘दोस्ताना’ समेत कई फिल्मों में काम किया है।

error: Content is protected !!