pooja bhattमुंबई, 10 फरवरी। अभिनेत्री-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट एरोटिक थ्रिलर ‘जिस्म’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म का निर्माण करेंगी। पूजा ने बताया कि ‘जिस्म 3’ नाम से बनने वाली फिल्म श्रृंखला की सबसे ‘बोल्ड’ फिल्म होगी और इसमें तीन अभिनेता और एक अभिनेत्री मुख्य भूमिका में होंगे।
पूजा ने बताया कि वह इस साल ‘जिस्म 3’ पर काम शुरू कर रही है और इस फिल्म का प्रदर्शन 2017 में कभी भी हो सकता है। यह अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म होगी। इस समय मैंने चीजों को पूरा करने का निर्णय लिया है।’’ 2003 में आयी ‘जिस्म’ फिल्म में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे।

इसका सीक्वेल 2013 में आया था जिसमें सन्नी लियोन, रणदीप हूडा, अरुणोदय सिंह मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में नवोदित कलाकारों को मौका दिये जाने पर पूछे गये सवाल के जबाव में पूजा ने  अटकलें लगाना शुरू कर दी। पूजा ने बताया कि वह इस समय रिचा चड्ढा अभिनित ‘कैबरेट’ फिल्म का निर्माण कर रही हैं।

ajmera Leader BAMC

By vandna

error: Content is protected !!