नई
दिल्ली। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से मशहूर हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा की पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली है। कपिल की फिल्म को दर्शक उसी तरह पसंद कर रहे हैं जैसे उनके शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को करते आए हैं। फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड में 28.81 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई कर ली।
पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ ने बॉक्स ऑफिस कमाई की सिलसिला जारी रखते हुए चौथे दिन यानि सोमवार को भी 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म व्यापार विशेषक तरण आदर्श ने अपने ट्वीट से इसकी जानकारी दी। तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा कि फिल्म ने सोमवार का टेस्ट पास कर लिया है। फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई की। इस तरह से फिल्म ने चार दिन में 33.31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
गौरतलब है कि कपिल की ‘किस किसको प्यार करूं’ ने रिलीज के पहले दो दिन में 18.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रविवार को ‘किस किसको प्यार करूं’ ने 9.90 करोड़ की शानदार कमाई की है।