नई दिल्ली: इस साल कैटरीना कैफ ने अपना ३४वां बर्थडे न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया। बॉलीवुड में कैटरीना कैफ एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाती है जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से लगभग एक दशक से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया हुआ है।कैट का इस बार का बर्थडे बेहद खास रहा, इस मौके पर वो न्यूयॉर्क में हो रहे हैं आईफा अवॉर्ड्स में पूरा स्टेडियम ही बर्थडे सॉन्ग से गूंज उठा। कैटरीना कैफ ने काला चश्मा गाने पर शानदार डांस परफॉर्मेंस दिया हैं। जहां सलमान भी उनके साथ रहे । रणबीर से ब्रेकअप के बाद सलमान और कैट की इन नजदीकियों ने मीडिया में खलबली मचा दी है।


ऐसा पहली बार नहीं है जब कैटरीना को इस तरह से बर्थडे विश किया गया है। इससे पहले सलमान ने IIFA के मंच पर उन्हें बर्थडे विश किया था। कैट का इस बार का बर्थडे बेहद खास रहा, क्योंकि एक दिन पहले भी सलमान ने उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाया था।हाल ही में आईफा 2017 में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंची कैटरीना ने कहा था कि जब वह 18 साल की थी तब वह सलमान से मिली और वह सबसे यादगार लम्हा है. कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में साल 2003 में आई फिल्‍म ‘बूम’ से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन कैटरीना के करियर को शुरुआती स्‍टार्ट देने में सबसे ज्‍यादा हाथ सलमान खान का रहा है.


सलमान खान के साथ कई जगह नजर आ चुकी कैटरीना का नाम अब भले ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्‍ट्रेस में शुमार हो चुका हो, लेकिन कैटरीना की लाइफ में अब भी सलमान खान काफी जरूरी जगह रखते हैं.
16 जुलाई 1984 को हांगकांग में जन्मी कैटरीना कैफ मूल नाम कैटरीना टॉरकेटी ने 14 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की। वह मॉडलिंग करने के उद्देश्य से मुंबई आई थी लेकिन वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘मैने प्यार क्यों किया’ कैटरीना कैफ के सिने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई। बताया जाता है कि यह फिल्म कैटरीना को सलमान खान की वजह से मिली थी। इस फिल्म की सफलता के बाद कैटरीना को फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए।

कैटरीना कैफ को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए लगभग एक दशक हो चुके है और इस दौरान उन्होंने शाहरुख, सलमान, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। कैटरीना कैफ के करियर की अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में अपने, रेस, न्यूयार्क, ब्लू, अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति, जिंदगी ना मिलेगी दुबारा, मेरे बद्रर की दुल्हन, जब तक है जान, धूम-3, बैंगबैंग फैंटम और फितूर प्रमुख है। कैटरीना की फिल्म जग्गा जासूस हाल ही में प्रदर्शित हुई है।- एजेंसी

(फोटो साभार- कैटरीना कैफ, फेसबुक)

error: Content is protected !!