KBC-2019-Registration-Question

नयी दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई रात 9 बजे से शुरू हो चुके हैं। शो के लिए अप्लाई करने के लिए लगातार सवाल हर रोज रात 9 बजे पूछे जा रहे हैं। पहला सवाल बुधवार 1 मई को पूछा गया था। बता दें कि इस सवाल के साथ ही रजिस्ट्रेशन की शुरुआत भी हो गई थी। मंगलवार 7 मई रात 9 बजे सातवां सवाल किया गया। इस सवाल का सही जवाब देकर आप भी केबीसी के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। यदि आपका जवाब सही हुआ और कम्प्यूटर द्वारा आपको सेलेक्ट किया गया तो आपको अगले राउण्ड के लिए बुलाया जाएगा।

इस एक सवाल का जवाब दीजिए और करोड़पति बनने की ओर बढ़ाइये अपना पहला कदम….तो सवाल ये है…

Q- भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही किस एक्सप्रेस ट्रेन ने 2019 में अपने 50 वर्ष पूरे कर लिये?

A- शताब्दी एक्सप्रेस

B- राजधानी एक्सप्रेस

C- दुरंतो एक्सप्रेस

D- सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

SMS के जरिए ऐसे दीजिए जवाब

इसका जवाब देने के लिए दर्शकों को 509093 पर अपना जवाब एसएमएस करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपका जवाब ऑप्शन A है तो आपको टाइप करना होगा KBC A 25 M और दिए गए नंबर पर भेजना है। बता दें कि यहां 25 की जगह आप अपनी उम्र लिखेंगे और M या F से अपना जेंडर लिखेंगे।

एप्लीकेशन के जरिए कैसे दें जवाब

एप्लीकेशन के जरिए जवाब देने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में सोनी लिव ऐप इंस्टॉल करना है। इसके बाद केबीसी के रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर जाकर मांगी गई सभी जानकारियां आपको उपलब्ध करानी होंगी। इसके बाद आप सही जवाब देकर रजिस्ट्रेशन प्रकिया में भाग ले सकते हैं।

error: Content is protected !!