‘किस किस को प्यार करूं’ : रोमांस में कपिल की कॉमेडी का तड़का

नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर अपनी कॉमेडी से करोड़ों लोगों के चहेते बन चुके कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ शुक्रवार को रुपहले पर्दे पर प्रदर्शित हुई। कपिल ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू की है। बॉलीवुड में थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्माता-निर्देशक अब्बास-मस्तान इस बार कपिल के जरिए दर्शकों को गुदगुदाने की कोशिश की है।

फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है। कुमार शिव राम किशन (कपिल शर्मा) के जीवन में कुछ घटनाएं ऐसी घटित होती हैं जिसके चलते उसे तीन शादियां करनी पड़ती हैं। अपनी तीनों बीवियों को संभालना कुमार के लिए काफी मुश्किल होता है। कुमार अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका (एली अवराम) से प्यार करता है। कुमार का दोस्त वकील (वरुण शर्मा) उसे राय देता है कि वह कॉकटेल टॉवर में एक ही जगह तीनों बीवियों के लिए फ्लैट ले। उसकी राय पर कुमार अपनी तीनों बीवियों को एक बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लैट्स में रखता है।

फिर एक दिन कुमार की गर्लफ्रेंड दीपिका (एली अवराम) भी आ जाती है। दीपिका के पिता गुलाब चंद्र (मनोज जोशी) को कुमार पर शक होता है कि वह पहले से ही शादी-शुदा है। वहीं दूसरी तरफ, कुमार के मां-बाप को भी पता चल जाता है। इसी के साथ कहानी तरह-तरह के मोड़ लेते हुए आगे बढ़ती है और फिल्म में गजब का ट्विस्ट आता है।

अभिनय की अगर बात करें तो कपिल अपने अभिनय में और निखार के साथ आए हैं। उन्होंने साबित किया है कि कॉमेडी में उनका कोई जोड़ नहीं है। छोटा परदा हो या बड़ा परदा कपिल हर जगह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होते दिख रहे हैं। एली अवराम, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी सभी कपिल शर्मा का भरपूर साथ देती नजर आईं हैं।

फिल्म में कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर भी नजर आई हैं। जैमी ने भी शानदार अभिनय किया है। वरुण शर्मा, शरत सक्सेना और सुप्रिया पाठक ने भी अपने चरित्र के साथ न्याय किया है। इसके अलावा मनोज जोशी, अरबाज खान और साईं लोकुर भी अपने अभिनय में बाजी मारते नजर आए हैं।

थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर अब्बास-मस्तान ने साबित किया है कि वे दर्शकों को गुदगुदाने वाली फिल्में भी बना सकते हैं। ‘किस किस को प्यार करूं’ के जरिए उन्होंने एक अलग तरह की एक साफ-सुथरी कॉमेडी पेश की है जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं। कुछ एक जगहों को छोड़ दिया जाए फिल्म की कहानी अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है।

कुल मिलाकर कपिल शर्मा को बड़े परदे पर देखने का अनुभव शानदार होगा। यह एक साफ-सुथरी कॉमेडी फिल्म है जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं।

एजेन्सी
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago