mallika in cannes 15052015कान्स। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत 68वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर उतरीं। पहले भी कई बार कान्स में जा चुकी मल्लिका इस बार सबके आकर्षण का केंद्र रहीं। कल उन्होंने फिल्म ‘मैड मैक्सः फ्यूरी रोड’ का प्रीमियर अटेंड किया।

मल्लिका ने डिजाइनर एलेक्सिस मेबिल का डार्क पिंक कलर का गाउन पहना था। गाउन के कलर से लेकर उसका फैब्रिक तक सब कुछ परफेक्ट था। इसके साथ उन्होंने 2 मिलियन डॉलर(करीब 12 करोड़) का बाउचेरोन नेकलेस पहना था, जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा था।

एक्ट्रेस ने ट्विटर पर अपने इस नेकपीस की तस्वीर पोस्ट करते हुए इसकी कीमत भी बता डाली। उन्होंने लिखा, ‘बेहतरीन नेकलेस के लिए शुक्रिया बाउचेरोन। मेरी कोमल गर्दन पर 2 मिलियन डॉलर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी।’

error: Content is protected !!