नई दिल्ली: फिल्म दत्त बायोपिक सेट से मनीषा की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वह बिलकुल नरगिस जैसी नजर आ रही हैं। फिल्म दत्त बायोपिक जो की अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित हैं। यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी। बता दें, इस फिल्म के डायरेक्ट राजकुमार हिरानी है।इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर निभा रहें हैं। संजय दत्त के रूप में रणबीर कपूर की तस्वीरें कई बार सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों में रणबीर कपूर हूबहू संजय दत्त ही लग रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Bdk1bM1nP2a

https://www.instagram.com/p/BdnIUbNFepb

यह पहली बार हैं जब फिल्म दत्त बायोपिक के सेट से मनीषा कोइराला की तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल, मनीषा कोइराला इस फिल्म में नरगिस के लुक में हैं वह संजय दत्त की मां नरगिस की भूमिका निभा रही हैं। इनमें वह बिलकुल नरगिस जैसी नजर आ रही हैं।
फिल्म में परेश रावल संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का रोल निभाएंगे।

error: Content is protected !!