#MeToo : आलोक नाथ ने CINTAA के नोटिस का दिया जवाब, कहा-सभी आरोप गलत

नयी दिल्ली। देश भर में #MeToo कैम्पेन के तहत यौन शोषण के कई मामले सामने आ रहे हैं। बॉलीवुड के कई नामचीन चेहरों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट यानि यौन उत्पीड़न और सेक्सुअल मिसकंडक्ट के आरोप लगे हैं। बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ पर फिल्म मेकर विनता नन्दा ने रेप का गंभीर आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद कई अन्य लोगों ने भी आलोक नाथ के ऊपर सेक्सुअल हैरसमेण्ट के आरोप लगाये थे। इसके बाद आलोक नाथ ने रेप के आरोपों पर विनता नंदा के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। बता दें कि आलोक नाथ ने इन आरोपों को नकार दिया है। आलोक नाथ की पत्नी आशु सिंह भी अपने पति के सपोर्ट में उतर आई है।

आलोक नाथ पर आरोपों के बाद सिने एण्ड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (CINTAA) ने आलोक नाथ को नोटिस भेजकर सेक्सुअल हैरसमेंट के सभी आरोपों पर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था। मामले का संज्ञान लेने हुए (CINTAA) ने आलोक से नोटिस भेजकर 10 दिन के अंदर जवाब मांगा था। अपने जवाब में आलोक नाथ आरोपों को गलत बताया है। आलोक नाथ के वकील अशोक सराओगी ने मीडिया को बताया है कि इस नोटिस का जवाब सीनियर ऐक्टर ने भेज दिया है। अशोक ने बताया है कि आलोक नाथ ने अपने ऊपर लगे सेक्शुअल हैरसमेंट के सभी आरोपों को नकार दिया है।

जानिए क्या है मामला

तनुश्री दत्ता की ओर से नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद से भारत में खासकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में #MeToo का मामला काफी जोर शोर से उठ रहा है। अब तक कई महिलाएं सामने आकर आरोप लगा चुकी हैं। नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, पीयूष मिश्रा, रजत कपूर, सुभाष घई, भूषण कुमार, साजिद खान जैसे कई नाम सवालों के घेरे में हैं। इसी कड़ी में एक्टर आलोक नाथ का भी नाम शामिल था।

बीते दिनों राइटर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने आलोक नाथ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। विनता ने 19 साल पहले हुई घटना को बताते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने कहा, ’एक बार मैं आलोकनाथ के घर पर हुई पार्टी में शामिल हुई। वहां से देर रात दो बजे के करीब घर जाने के लिए निकली। ड्रिंक में कुछ मिला दिया गया था। आलोक नाथ ने मुझे घर छोड़ने की पेशकश की।’

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago