नई दिल्ली । 80 और 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली मॉडल और अभिनेत्री सोनू वालिया के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मॉडल और अभिनेत्री सोनू मिस इंडिया भी रह चुकी हैं। इस मामले में वालिया ने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस को दी शिकायत में सोनू ने कहा है कि कोई अनजाना इंसान उन्हें फोन कर परेशान कर रहा है. वह उन्हें अश्लील वीडियो भी भेज रहा है। यह सिलसिला पिछले एक सप्ताह से चल रहा है, लेकिन अब सोनू ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी है। बांगुर नगर पुलिस स्टेशन स्टेशन के इंस्पेक्टर श्रीश गायकवाड का कहना है कि फोन अलग-अलग नंबर से आए हैं, जोकि इस वक्त चालू नहीं है. मामले की जांच जारी है।
Actor Sonu Walia (known for her role in movie 'Khoon Bhari Maang') registers molestation complaint in Mumbai's Bangur Nagar Police station. pic.twitter.com/CKeX75VkV2
— ANI (@ANI) March 4, 2017
बता दें कि 53 साल की सोनू वालिया ने फिल्म खून भरी मांग में किरदार निभाया था। इस वक्त वह मलाड स्थित अपने घर में रहती हैं।