नई दिल्ली। टेलिकॉम विभाग की तरफ से शुक्रवार शाम को 857 पोर्न वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है। बताया जा रहा है कि शायद यही कारण है कि टेलिकॉम कंपनियों ने कुछ पोर्न साइट्स को ब्लॉक कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस मसले पर उद्योग का कहना है कि हम सरकार के इस आदेश को तब तक नहीं मानेंगे जब तक यह साफ नहीं किया जाता कि किन साइट्स को ब्लॉक करना है और किसे नहीं।
पिछले हफ्ते कुछ टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स ने पोर्न साइट्स ब्लॉक कर दिए तो ये अटकलें लगाई जानें लगीं कि सरकार ने देश में पोर्न साइट्स पर बैन लगा दिया है। अब इस मीडिया रिपोर्ट से इस खबर को और बल मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने प्रोवाइडर्स को 850 से ज्यादा पोर्न साइट्स को ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि कई मशहूर पोर्न साइट्स बीएसएनएल, एमटीएनएल, वोडाफोन आदि के नेटवर्क पर ब्लॉक पाए गए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे मशहूर 13 पोर्न साइट्स में से 11 का एक्सेस बंद हो गया।
दूसरी तरफ पोर्न साइट्स के ब्लॉक होने से यूजर्स नाराज हैं । उन्होंने इस मुद्दे पर अपना विरोध जाहिर किया है। साथ ही प्रसिद्ध फिल्मकार रामगोपाल वर्मा भारत में अश्लील वेबसाइटों पर प्रतिबंध के खिलाफ हैं। उन्होंने कई ट्वीट कर इसकी आलोचना की है।
उन्होंने इसे प्रतिगामी कदम बताते हुए लिखा कि अश्लील वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाना लैंगिक अपराधों का समाधान नही है। उन्होंने लिखा कि इतिहास में ऐसा अनेकों बार देखा गया है कि अगर किसी समय किसी चीज पर प्रतिबंध लगाया गया है तो वह छूपे तौर पर और ज्यादा प्रभावकारी हुआ है।