Movie review : 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो सकती है ‘Tiger Jinda Hai’

नई दिल्‍ली: एक लंबे समय बाद टाइगर की एक बार फिर वापसी हुई है तो सलमान के फैन्स  ने भी अपने चेहते टाइगर का वेलकम खूब  किया। जी हां सलमान खान की फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’पिछले शुक्रवार (22 दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस फिल्‍म को फैन्‍स का खूब प्‍यार मिल रहा है।अभी तक 250 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर चुकी हैं और इसी के साथ  ये उम्‍मीद की जा रही है कि बॉक्‍स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल होने वाली चंद फिल्‍मों में ‘टाइगर जिंदा है’ का नाम जल्‍द ही शामिल हो सकता है।

बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई :सलमान खान की  इस फिल्म से लोगों को जैसी उम्मीद थी, यह उसी पर खरी उतरी है।’टाइगर जिंदा है’ ने अपने दूसरे हफ्ते में कमाई की रफ्तार बनाते हुए अभी तक बॉक्‍स ऑफिस पर कुल 254.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस फिल्‍म ने रिलीज होते ही पहले दो दिनों में 50 करोड़ का और तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

अभी तक ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श के अनुसार हिंदी सिनेमा में 300 करोड़ के क्‍लब में आमिर खान की ‘पीके'(2014) और पिछले साल रिलीज हुई ‘दंगल’ जबकि सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ (2015), ‘सल्‍तान’ (2016) और अब तीसरी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ जल्‍द ही 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो सकती है।

फिल्म का प्लस पॉइंट

हॉलिवुड फिल्मों को टक्कर देते बेहतरीन ऐक्शन सीन ऑस्ट्रिया और मोरक्को की गजब की खूबसूरत लोकेशन के साथ और ‘धूम’ के बाद कटरीना के जबरदस्त स्टंट और ऐक्शन सीन फिल्म का प्लस पॉइंट हैं सलमान का स्टाइल और उनका नया कुछ बदला हुआ अंदाज लोगों को पसंद आ रहा  है।

स्टोरी प्लॉट

अविनाश सिंह राठौर ( सलमान खान) अब करीब आठ साल के एक सुंदर से बेटे जूनियर टाइगर का पापा बन चुका है। अपनी खूबसूरत वाइफ जोया ( कटरीना कैफ) और बेटे के साथ टाइगर ऑस्ट्रिया की बर्फीली पहाड़ियों के बीच शांति से अपनी लाइफ गुजार रहा है, लेकिन एक पल भी टाइगर न तो अपने वतन और न ही रॉ को भूल पाया है।

लंबे अरसे बाद सलमान को इस फिल्म में जबर्दस्त ऐक्शन करते देख उनके फैंस जरूर खुश हैं। फिल्म के क्लाइमैक्स में सलमान का शर्ट उतारकर हॉलिवुड फिल्मों के ऐक्शन स्टार की तरह भारी भरकम बंदूक और स्टेनगन को चलाना सिंगलस्क्रीन्स पर जादू चला है। जोया के रोल में कटरीना का जवाब नहीं है। उनपर फिल्माए कुछ ऐक्शन सीन्स काफी अच्छे हैं। यकीनन, ऐसे खतरनाक स्टंट सीन के लिए कटरीना ने काफी होमवर्क किया होगा। अन्य कलाकारों में राकेश के रोल में कुमुद मिश्रा और आतंकी सरगना उस्मान के रोल में साजिद ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। रॉ चीफ के रोल में गिरीश कर्नाड काफी जमे हैं। डायरेक्टर अली अब्बास जफर की स्क्रिप्ट पर अच्छी पकड़ है। फिल्म की गति जोरदार है जो आपको एक पल भी स्क्रीन से नजर हटाने का मौका नहीं देती है।

म्यूजिक

फिल्म का म्यूजिक रिलीज से पहले हिट हो चुका है। ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ का फिल्मांकन गजब का है। सलमान और कटरीना की दमदार केमिस्ट्री और हैरतअंगेज स्टंट ऐक्शन सीन के साथ फिल्म में एक अच्छा मेसेज भी है। अगर आप सलमान के फैन हैं तो हां, फिल्म का क्लाइमैक्स ऐसा है कि टाइगर के एक बार फिर वापस आने की उम्मीद है।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

4 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago