मुंबई । अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा को लगता है कि असल जिंदगी में सनसनीखेज आरुषि तलवार हत्याकांड पर आधारित कोई घटना नहीं होनी चाहिए ताकि इस पर फिल्म बनाने की जरूरत नहीं हो। उनकी आने वाली फिल्म ‘तलवार’ सनसनीखेज आरुषि तलवार हत्याकांड पर आधारित है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म उत्तर प्रदेश के नोएडा में 14 साल की आरुषि और उसके घरेलू सहायक हेमराज (45) के दोहरे हत्याकांड से प्रेरित है।
कोंकणा ने शनिवार शाम फिल्म का ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसा फिर नहीं होना चाहिए..एक छोटी लड़की के साथ अपराध हुआ जहां हमें पता नहीं कि सबूत के साथ समझौता किया गया या नहीं और ना ही यह पता है कि इंसाफ होगा भी या नहीं। यह (न्याय के साथ) मजाक रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘अगर 13 साल की किसी लड़की की मौत होती है, आपको पता होना चाहिए कि क्या हो रहा है और दोषी को सजा मिलनी चाहिए। ऐसा कभी नहीं होना चाहिए और उम्मीद है कि हमें ऐसी कोई फिल्म कभी ना बनानी पड़े।’ पैंतीस साल की अभिनेत्री फिल्म में आरुषि की मां नुपूर तलवार की भूमिका निभा रही है। फिल्म में कोंकणा के साथ इरफान खान भी काम कर रहे हैं। फिल्म दो अक्तूबर को रिलीज होगी।
एजेन्सी