नई दिल्ली।फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने सोमवार को ट्विटर के जरिए बताया कि वह भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पर फिल्म बना रहे हैं इस फिल्म के बारे में जानकारी दी और कहा कि वह शास्त्री की 113वीं जयंती पर फिल्म का सफर शुरू करके बेहद खुश हैं। फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को समर्पित अपनी अगली फिल्म के लिए प्री-प्रोडक्शन और कलाकारों की चयन प्रक्रिया का काम शुरू कर दिया है। विवेक ने पोस्ट किया, “इस दिन..जब भारत के सबसे ईमानदार, सफल और प्रिय नेता लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था, हमने ताशकंद में उनकी रहस्यमय तरीके से मौत पर आधारित हमारी फिल्म का प्री-प्रोडक्शन और कलाकारों के चयन का काम शुरू कर दिया है।”
इस साल जनवरी में अग्निहोत्री ने ट्विटर पोस्ट के जरिए इस फिल्म की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था, “यह मेरी अगली फिल्म है, जो लाल बहादुर शास्त्री को समर्पित है।कृपया समर्थन दें और विचार साझा कर योगदान दें।” उन्होंने लिखा, “निधन/हत्या, सवाल का जवाब जरूर मिलना चाहिए।” अग्निहोत्री ने एक पोस्टर भी साझा किया, जिसमें लिखा था, “मुझे लगता है कि यह जानने का हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है कि हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की स्वभाविक रूप से मौत हुई या कथित तौर पर क्या यह एक हत्या थी? इस पर पर्दा क्यों डाला गया है?”
GM. On this day when India’s most honest, successful and loved leader, Shri Lalbahadur Shashtri was born, we begin the pre-production and casting of our film on his mysterious death in Tashkent. pic.twitter.com/Wvy2Z1z7IJ
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 2, 2017
शास्त्री का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणासी में दो अक्टूबर, 1904 को शारदा प्रसाद और रामदुलारी देवी के घर हुआ था. उन्होंने 11 जनवरी, 1966 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में अंतिम सांस ली थी।उसी दिन उन्होंने ताशकंद घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए थे। वह पहले व्यक्ति थे, जिन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा गया था।