नई दिल्ली : हर बार की तरह इस बार भी शाहरुख ने ईद पर अपने घर के बाहर इंतजार कर रहे फैन्स से बेटे अबराम के साथ मुलाकात की और कहा कि कोशिश करुंगा आप सब मेरे घर में आ जाएं।इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए।उन्होंने बताया कि आज मैं बच्चों के लिए खाना बनाने की कोशिय करूंगा, यही उनके लिए ईद पर गिफ्ट होगा। उन्होंने इस खास मौके पर सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उनकी फिल्म ‘ट्यूब्लाइट’ पसंद आई.शाहरुख ‘ट्यूबलाइट’ में अपने रोल के बारे में बात करते हुए बोले कि मैं खुश हूं कि मेरा रोल ठीक-ठाक हो गया।अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के बारे में भी सवालों का जवाब दिया।
इस दौरान जब उनसे बच्चों के करियर पर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि पहले उनकी पढ़ाई पर ध्यान देंगे। शाहरुख ने बताया कि अगर उनकी बेटी हीरोइन बनना चाहती है तो पहले उसे पढ़ाई पूरी करनी होगी।वहीं उन्होंने ये भी बताया कि कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री तो बच्चों के पास होनी चाहिए।