hot pariniti chopraajmera institute of media studies, bareillyनई दिल्ली। ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘इशकजादे’ जैसी बेहतरीन फिल्मों से हर किसी को अपना दीवाना बना चुकी परिणीति चोपड़ा इन दिनों स्लिम लुक में छा रही है। एक मैग्जीन के लिये समंदर किनारे हुए फोटो शूट में सेक्सी और बोल्ड अंदाज वाली परिणीति ने जबर्दस्त जलवा बिखेरा है। परिणीति ने फैंस के लिये अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिणीति ने लिखा है- ‘मेरा फेवरिट कवर, मेरा बीच शूट…ढेर सारी मस्ती।’ मैग्जीन के कवर पर परिणीति ने लॉन्ग स्कर्ट और शॉर्ट्स में बेहद खूबसूरत तस्वीर लगी है।

error: Content is protected !!