सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ायी गयी

मुंबई, 26 जुलाई। अभिनेता सलमान खान द्वारा 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में मौत की सजा पाने वाले याकूब मेमन के समर्थन में ट्विटर पर टिप्पणी करने के बाद आज यहां के उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी। सलमान के ट्वीट की विभिन्न हलकों से कड़ी आलोचना हुई है।

पुलिस उपायुक्त (डिटेक्शन) धनंजय कुलकर्णी ने कहा, ‘‘हमने किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है।’’ 49 साल के अभिनेता ने कहा था कि एक ‘निर्दोष’ को उसके भाई और 1993 के बम विस्फोटों के प्रमुख संदिग्ध टाइगर मेमन के अपराधों के लिए फांसी दी जा रही है।कल रात सलमान ने कई ट्वीट कर याकूब मेमन का बचाव किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘टाइगर को पकड़े और फांसी दें। उसकी परेड कराएं ना कि उसके भाई की।’’ सलमान ने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘तीन दिनों से यह ट्वीट करना चाहता था और ऐसा करने को लेकर भयभीत था लेकिन यह किसी व्यक्ति और उसके परिवार से जुड़ा है। उसे फांसी मत दीजिए, उस लोमड़ी को फांसी दीजिए जो भाग गया।’’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक निर्दोष व्यक्ति का मारा जाना, मानवीयता को मारने के बराबर है।’’ शिवसेना और भाजपा समेत महाराष्ट्र में कई राजनीतिक दलों ने सलमान की टिप्पिणयों की निंदा की है।

याकूब मामले में दोषी करार दिया गया अकेला व्यक्ति है जिनकी मौत की सजा उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखी है। उपचारात्मक याचिका खारिज होने के बाद याकूब ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के समक्ष दया याचिका सौंपी थी। पूर्व में राष्ट्रपति उसकी दया याचिका खारिज कर चुके हैं।

एजेन्सी
bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

1 hour ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

2 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

7 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

20 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

21 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

21 hours ago