सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ायी गयी

मुंबई, 26 जुलाई। अभिनेता सलमान खान द्वारा 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में मौत की सजा पाने वाले याकूब मेमन के समर्थन में ट्विटर पर टिप्पणी करने के बाद आज यहां के उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी। सलमान के ट्वीट की विभिन्न हलकों से कड़ी आलोचना हुई है।

पुलिस उपायुक्त (डिटेक्शन) धनंजय कुलकर्णी ने कहा, ‘‘हमने किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है।’’ 49 साल के अभिनेता ने कहा था कि एक ‘निर्दोष’ को उसके भाई और 1993 के बम विस्फोटों के प्रमुख संदिग्ध टाइगर मेमन के अपराधों के लिए फांसी दी जा रही है।कल रात सलमान ने कई ट्वीट कर याकूब मेमन का बचाव किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘टाइगर को पकड़े और फांसी दें। उसकी परेड कराएं ना कि उसके भाई की।’’ सलमान ने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘तीन दिनों से यह ट्वीट करना चाहता था और ऐसा करने को लेकर भयभीत था लेकिन यह किसी व्यक्ति और उसके परिवार से जुड़ा है। उसे फांसी मत दीजिए, उस लोमड़ी को फांसी दीजिए जो भाग गया।’’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक निर्दोष व्यक्ति का मारा जाना, मानवीयता को मारने के बराबर है।’’ शिवसेना और भाजपा समेत महाराष्ट्र में कई राजनीतिक दलों ने सलमान की टिप्पिणयों की निंदा की है।

याकूब मामले में दोषी करार दिया गया अकेला व्यक्ति है जिनकी मौत की सजा उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखी है। उपचारात्मक याचिका खारिज होने के बाद याकूब ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के समक्ष दया याचिका सौंपी थी। पूर्व में राष्ट्रपति उसकी दया याचिका खारिज कर चुके हैं।

एजेन्सी
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago