नई दिल्ली।’अर्थ’, ‘सारांश’, ‘डैडी’, ‘आवारगी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले महेश भट्ट बुधवार को 69 साल के हो गए।अपने असाधारण निर्देशक होने का रिकॉर्ड साबित करने वाले महेश भट्ट का जन्म 20 सितंबर 1948 में हुआ था। इन्होंने 1974 में ‘मंजिलें और भी हैं’ से अपने निर्देशन कार्य की शुरुआत की थी. इनके द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सारांश’ (1984) मॉस्को अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में दिखाया गया था और साथ ही इसके कहानी लिखने के कारण इन्हें सर्वश्रेष्ठ कहानी का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। यह अपने भाई मुकेश भट्ट के साथ ‘कब्जा’ (1988) नामक फिल्म के निर्माण के साथ ही निर्माता भी बन गए।
चार दशक के करियर में महेश ने खुद को एक बड़े मुकाम तक पहुंचाया है।महेश भट्ट के जन्मदिन पर उनकी बेटियों- फिल्मकार पूजा और अभिनेत्री आलिया ने ट्विटर पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
पूजा का ट्वीट-
These words spoken in 1998 resonate today…Happy Birthday @MaheshNBhatt and thank you for being the father you are to more than your kids! pic.twitter.com/CpDbEOMSzG
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) September 20, 2017
आलिया का ट्वीट-
My sunshine my rain, my old man who's taught me of love AND pain! The maddest teacher alive.… https://t.co/9GYcOupt7a
— Alia Bhatt (@aliaa08) September 20, 2017
महेश भट्ट ने ‘जख्म’ और ‘अर्थ’ जैसी लीक से हटकर फिल्में बनाई है। महेश भट्ट की कुछ प्रशंसनीय फिल्मों में ‘सारांश’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘सड़क’, ‘आशिकी’ और ‘जख्म’ शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड में कई प्रतिभाशाली कलाकारों और गायकों के करियर की शुरुआत का श्रेय जाता है। कंगना रनौत, इमरान हाशमी, आशुतोष राणा महेश भट्ट की ही खोज हैं।