Raees और Kaabil की हुई ‘टक्कर’! रितिक ने  एक ट्वीट से जीता सबका ‘दिल’

नयी दिल्‍ली। बुधवार यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रितिक रोशन की फिल्‍म ‘काबिल’ और शाहरुख खान की फिल्‍म ‘रईस’ एक साथ रिलीज हो गई। दोनों फिल्‍मों के बीच होने वाली भिड़ंत, इनके बॉक्‍स ऑफिस भविष्‍य को लेकर काफी अटकलें लगायी जा रही थी, लेकिन बुधवार सुबह अभिनेता रितिक रोशन ने एक ट्वीट कर इन सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए सबका दिल जीत लिया। रितिक ने अपने ट्वीट में न सिर्फ शाहरुख खान को खुद से सीनियर घोषित कर उन्‍हें सम्‍मान दिया है बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि फिल्‍मों की रिलीज की तारीख का झगड़ा उनके रिश्‍ते से बड़ा नहीं हो सकता।

बुधवार को रितिक रोशन ने ट्वीट किया, ‘ डियर शाहरुख खान, मुझे उम्‍मीद है कि आप एक गुरू की तरह ‘रईस’ के जरिए  एक बार फिर मुझे प्रेरित करेंगे और एक शिष्य होने के नाते मैं आपको ‘काबिल’ के माध्‍यम से गर्व महसूस कराउंगा।’ इस ट्वीट ने साफ कर दिया है कि ऐसा ही होगा और शाहरुख खान और ऋतिक रोशन की दोस्‍ती काबिल और रईस के बीच हुए इस मुकाबले के बाद भी जारी रहेगी।

शाहरुख खान और रितिक रोशन ने सबसे पहले 1995 में फिल्‍म ‘करण अर्जुन’ में साथ काम किया था। इस फिल्‍म में रितिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर के तौर पर काम किया था। शाहरुख खान ने अपनी फिल्‍म ‘रईस’ की रिलीज पिछले साल सलमान खान की फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ की वजह से आगे बढ़ाया था। यह फिल्‍म पिछले साल जुलाई में रिलीज होने वाली थी। ‘सुल्‍तान’ से टकराव न हो इससे बचने के लिए शाहरुख ने इस फिल्‍म की रिलीज डेट 26 जनवरी, 2017 रखी। काबिल की भी रिलीज डेट 26 जनवरी थी। लेकिन बाद में दोनों फिल्म के निर्माताओं ने एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को फिल्म रिलीज करने का फैसला किया।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago