मुंबई। आइटम गर्ल राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। राखी के निशाने पर इस बार पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोन हैं। सनी लियोन पर पिछले दिनों एक महिला ने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने हाल ही में सनी लियोन का बयान भी दर्ज किया है। सनी लियोन ने पुलिस से कहा, ‘मत दिलाओ पॉर्न इंडस्ट्री की याद‘।
सनी लियोन का पीछा इन दिनों विवादों से नहीं छूट रहा। एक तरफ तो उनकी फिल्में बाॅक्स आफिस पर धड़ाम हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर उन पर बेवसाइट पर अपनी अश्लील कंटेंट अपलोड करने के आरोप लग रहे हैं। इस मामले में पिछले दिनो मुंबई की एक महिला की ओर से सनी लियोन के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था तो अब राखी सावंत भी इस विवाद में कूद पड़ी हैं। राखी ने गुरुवार को यू-ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया।
इस वीडियो में उन्होंने सनी लियोन को काफी भला.बुरा कहा है। राखी ने वीडियो में कहा कि तुम सनी लियोन मेरे भारत से चली जाओ……दफा हो जाओ, मेरी फिल्म इंडस्ट्री से। राखी सावंत चाहती हैं कि सनी लियोन भारत और बॉलीवुड को छोड़कर चली जाएं। उन्होंने वीडियो में आगे कहा, ‘मैं राखी सावंत आई हूं लीला को गीला करने। सनी लियोन की पिछले दिनों फिल्म ‘एक पहेली लीला‘ रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने लीला का किरदार निभाया है। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।