नई दिल्ली, 6 अप्रैल। सलमान खान और संगीता बिजलानी जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ कई फिल्मों में ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए दिख चुके हैं लेकिन अब जल्द ही संगीता बिजलानी के साथ भी सिल्बर स्क्रीन पर रोमांस करते हुए दिखेंगे।
जानकारी के मुताबिक, सलमान खान एक तेलुगु फिल्म के हिंदी रीमेक में काम कर सकते हैं। संगीता बिजलानी इस फिल्म में एक्स-गर्लफ्रेंड की भूमिका निभा सकती हैं। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि सलमान खान कई बड़ी हिट तेलुगु फिल्मों के रिमेक में काम कर चुके हैं।