अनुष्का शर्मा - शाहरुख खानमुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह अपनी सहकलाकार अनुष्का शर्मा को मिस करने वाले हैं। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित उनकी आने वाली फिल्म में अनुष्का की शूटिंग का काम खत्म हो चुका है। 50 वर्षीय इस अभिनेता ने ट्वीटर पर एक प्यारा पोस्ट साझा किया और एक प्यारे सह कलाकार के रूप में अनुष्का को धन्यवाद दिया।

उन्होंने लिखा, ‘अनुष्का ने कथित रूप से ‘द रिंग’ नाम के इस फिल्म का काम खत्म कर लिया है। मैं उन्हें बहुत मिस करूंगा..क्या करें..‘ऐ दिल है मुश्किल’। आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।’ इसके बाद 28 वर्षीय इस अभिनेत्री ने शाहरुख को इस पोस्ट पर जल्दी से जवाब दिया। अनुष्का की पहली फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में शाहरख उनके सह कलाकार थे।

अनुष्का ने लिखा, ‘फिल्म की टीम और निरंतर चलने वाली हंसी-मजाक और जीवन के इस पाठ को बहुत मिस करने जा रही हूं- क्या शूटिंग थी, लाजवाब..जल्दी ही आपसे मिलती हूं।’ इस फिल्म का शीषर्क अंदाजन ‘द रिंग’ रखा गया है। आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म ‘जब तक है जान’ के बाद शाहरख खान और अनुष्का शर्मा की एकसाथ की गई यह तीसरी फिल्म है।

error: Content is protected !!