मुंबई ।फिल्म ‘रईस’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता से उत्साहित अभिनेता शाहरूख खान का कहना है कि इस फिल्म की तुलना बेहद सफल फिल्मों ‘दंगल’ और ‘सुल्तान’ से करने का कोई तुक नहीं है। 25 जनवरी को रिलीज हुई रईस अच्छी कमाई कर रही है। शाहरूख ने कहा कि ‘रईस’ ने वास्तव में उम्मीद से ज्यादा अच्छा कारोबार किया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रत्येक फिल्म अपना कारोबार करती है और उसकी अपनी जगह है। ऐसी फिल्में भी थी, जो इससे अलग और अच्छी थीं। हर फिल्म को एक ही पैमाने पर आंकना अजीब है।’ उन्होंने कहा, ‘कारोबार के स्तर पर हमने उम्मीदों से बेहतर काम किया है, कलेक्शन के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। लेकिन जब हम तुलना शुरू कर देते है, संभावनाओं का तो कोई अंत ही नहीं है।’ राहुल ढोलकिया के निर्देशन तले बनी इस फिल्म की सफलता के उपलक्ष्य में कल रात यहां हुई पार्टी में 51 वर्षीय अभिनेता ने यह बात कही।
शाहरख ने कहा कि रईस निर्माताओं की उम्मीद पर खरी उतरी। उन्होंने कहा, ‘हमें ‘रईस’ की तुलना हाल की सफल फिल्मों ‘दंगल’ या ‘सुल्तान’ से नहीं करनी चाहिये। रईस तो उनके जितनी सफलता शायद ही हासिल कर सके।’’
भाषा