बनारस। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ चार अगस्त को रिलीज होने वाली है।शाहरुख और अनुष्का अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए देश और दुनिया की यात्राएं कर रहे हैं। सोमवार को शाहरुख खान और अनुष्का अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रचार के लिए बनारस पहुंचे।
अभिनेता के साथ फिल्मकार इम्तियाज अली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। अपनी इस बनारस यात्रा का शाहरुख, अनुष्का और इम्तियाज खूब लुत्फ उठाते नजर आए। ‘डॉन 2’ में बनारसी पान का स्वाद ले चुके शाहरुख ने इस बार अनुष्का को अपने हाथों से बनारसी पान खिलाया। शाहरुख ने अऩुष्का के लिए भोजपुरी का लोकप्रिय गाना ‘लगावेलू तू जब लिपिस्टिक…’ गुनगुनाया।
इस मौके पर भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष और भोजपुरी गायक एवं अभिनेता मनोज तिवारी भी मौजूद थे।
WATCH: Harry @iamsrk sings in Bhojpuri for Sejal @AnushkaSharma – it's too cute #JHMS #August4th (Video2) #Promotions #Varanasi pic.twitter.com/xYYFjXFJq2
— YRF Talent (@yrftalent) July 31, 2017