priyanka-chopra-1
मुंबई । ‘हेट स्टोरी 2’ की अभिनेत्री सनी लियोन को लॉस एंजिलिस में हर जगह प्रियंका चोपड़ा के पहले अंतरराष्ट्रीय टीवी धारावाहिक ‘क्वॉन्टिको’के पोस्टरों को देखकर बहुत गर्व हुआ।

34 वर्षीय सनी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘प्रियंका चोपड़ा, ओह माई गाड। अभी-अभी लॉस एंजिलिस से वापस आई हूं और जहां कहीं भी मैं गई, वहां-वहां आप छाई हुई मिलीं। यों ही आगे बढ़ती रहो।

मुझे आप पर गर्व है।’ अपनी तारीफ करने के लिए प्रियंका (33) ने लियोन को धन्यवाद दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘सनी लियोन आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। बहुत बढ़िया। मुझे इस पर कोई शक नहीं है कि कोई कैलीफोर्निया की लड़की भी चमकेगी।’ ‘क्वॉन्टिको’ एक अमेरिकी थ्रिलर शो है और इसमें प्रियंका, एफबीआई प्रशिक्षार्थी एलेक्स वीवर की भूमिका निभा रही है। ‘क्वॉन्टिको’ को मार्क गोर्डन, जोस सफ्रान और निक पेप्पर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!