पदमावत को लेकर भड़की स्वरा भास्करमुंबई। फ़िल्म पदमावत रिलीज हो चुकी है, लेकिन उसे लेकर विवादों का सिलसिला भी जारी है। अब बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली को एक पत्र लिखकर जमकर लताड़ा है। ये अदाकारा फ़िल्म में जौहर के दृश्यों को देखने के बाद बेहद नाराज और दुखी है। यह एक्ट्रेस है स्वरा भास्कर।

अपने खुले पत्र में स्वरा भास्कर ने शुरुआत में भंसाली और फ़िल्म के कलाकारों की तारीफ की है। स्वरा का पूरा पत्र और एक वीडियो उसके ट्विटर पर है। स्वरा की भंसाली से नाराजगी इस बात को लेकर है कि उन्होंने महिलाओं को जौहर करते दिखाया है जो सती प्रथा जैसी कुरीति का महिमामंडन है। स्वरा सलमान खान की फ़िल्म प्रेम रतन धन पायो , तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, लिसिन अमाया, संजय लीला भंसाली की गुजारिश, आनन्द एल राय की रांझणा में काम कर चुकी है।

स्वरा ने कहा है कि महिलाओं को रेप का शिकार होने के अलावा जिंदा रहने का हक है। आप पुरुष का मतलब जो भी समझते हों पति, रक्षक, मालिक , महिलाओं की सेक्सुअल्टी तय करने वाले, उनकी मौत के बाद भी महिलाओं को जीवित रहने का हक है। स्वरा ने अपने पत्र में आगे कहा है कि महिलाएं चलती फिरती वजाइना नहीं हैं। हां, महिला के पास यह अंग होता है लेकिन उसके पास और भी बहुत कुछ होता है, लेकिन लोगों की पूरी जिंदगी वजाइना पर केंद्रित, इस पर नियंत्रित करते हुए, इसकी हिफाज़त करते हुए, इसकी पवित्रता बरकरार रखते हुए नहीं बीतनी चाहिए। वजाइना के बाहर भी एक जिंदगी है, बलात्कार के बाद भी एक जिंदगी है। ऐसे ही कुछ बिंदु स्वरा ने अपने पत्र में उठाये है।

स्वरा ने कहा कि हालांकि फिल्म इतिहासिक तथ्यों पर आधारित है लेकिन फ़िल्म की शरुआत में जौहर और सती प्रथा के खिलाफ डिस्क्लेमर दिखाने से कुछ नहीं होता इसके बाद तो तीन घंटे तक राजपूती आन, बान, शान का महिमामंडन चलता है।

बाहुबली की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर फेंका उसके एक फैन ने जूता

बाहुबली फेम अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर उस समय उनके एक फैन ने जूता फेंक जब वह हैदराबाद के हिमायत नगर में एक ज्वैलरी शॉप का उद्घाटन करने के लिए गई थी । हालांकि जूता तमन्ना को नहीं बल्कि ज्वैलरी शॉप के एक कर्मचारी को लगा। पुलिस का कहना है कि जूता उस समय फेंका गया जब वह अपने फैन्स से घिरी हुई थी। पुलिस ने बताया कि मुशिराबाद निवासी बीटेक पास 30 वर्षीय करीमुल्ला ने अभिनेत्री पर जूता फेंका। युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह तमन्ना की फिल्मों में उसकी एक्टिंग से निराश था। शॉप के जिस कर्मचारी को जूता लगा उसकी शिकायत पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!