कॉमेडी फिल्म ‘दुल्हनियां ले आएगी, बरेली की भव्यता, कलाकार, #बरेली,#BareillyLive,

बरेली@BareillyLive: बरेली वाले की गीतों से सजी, बरेली की भव्यता और बरेली के ही कुछ कलाकारों से सजी फिल्म ‘दुल्हनियां ले आएगी’ की शूटिंग पिछले दिनों बरेली में हुई। एक अमीर परिवार की बेटी की शादी स्वयंवर में बदल जाती है और उसकी एक के बाद एक पांच शादियां हो जाती है। पारिवारिक माहौल में कॉमेडी का ऐसा तड़का कि हंसते-हंसते पेट में बल पड़ जायें। फिल्म की करी दो तिहाई शूटिंग बरेली और शेष करीब 30 फीसदी मुम्बई में होगी। फिल्म नये साल में रिलीज होगी।

फिल्म निर्माताओं ने बरेली की वैभवता और इतिहास को से प्रभावित होकर यहां शूटिंग का फैसला किया। बरेली की सम्पन्नता और वैभव दिखाती इस फिल्म में बरेली की स्थायी लोकेशन्स दिखायी देंगी। झुमका चौराहा, निर्वाणा रिसॉर्ट, इन्वर्टिस विश्वविद्यालय, फ्यूचर यूनिवर्सिटी के साथ एक्जिक्यूटिव क्लब और रामगंगा के आसपास के दृश्य फिल्म में दिखायी देंगे तो बरेलियन्स को फिल्म अपनी महसूस होगी।

कॉमेडी फिल्म ‘दुल्हनियां ले आएगी,  बरेली की भव्यता, कलाकार, #बरेली,#BareillyLive,

टी सीरीज ग्रुप के दिवंगत स्वामी गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार और ओमकार कपूर अभिनीत है फिल्म ‘दुल्हनिया ले आएगी’। इसमें दुल्हनियां का विवाह कराने वाले पण्डित की भूमिका बरेली के कलाकार विजय कमाण्डो और गंतव्य कमाण्डो ने निभायी है। विजय बताते हैं कि फिल्म एक जबर्दस्त कॉमेडी ड्रामा है। इसमें पंडित के सहयोगी की भूमिका निभा रहे विजय के पुत्र गंतव्य कमाण्डो दुल्हनिया के फेरों के लिए मंत्रोच्चारण करते दिखेंगे।

फिल्म के निर्देशक आकाशादित्य लामा ने बताया कि कहानी पूरी तरह परिवारिक कामेडी है। बताया कि फिल्म में नव्या का मुख्य किरदार निभा रही खुशाली कुमार बरेली के एक अमीर परिवार की बेटी है। उसकी शिक्षा विदेश में हुई है। पढ़ाई के बाद परिवार के सामने उसके विवाह की चिंता होती है। नव्या की शादी कब एक स्वयंवर में बदली जाती है, यह फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में कामेडी के साथ ही सस्पेंस और रोमांस भी है। आधुनिक सोच की नव्या के पिता की भूमिका अभिनेता महेश मांजरेकर ने निभाई है। वह देश के जान-माने भुजिया कारोबारी बने हैं। मुख्य अभिनेता की भूमिका में ओमकार कपूर मयंक हैं।

मयंक के पिता की भूमिका पीयूष मिश्रा निभा रहे हैं, जोकि एसटीएफ के अधिकारी बने हैं। विनय कमांडो ने बताया कि फिल्म में पंडित अपना धंधा सेट के लिए शादियों की जुगत में लगा रहता है। इसी से कॉमेडी शुरू होती है, जो सीन दर सीन बढ़ती जाती है। निर्माता-निर्देशक आकाशादित्य लामा ने बताया कि फिल्म की कहानी जयंत गुप्ता ने लिखी है। फिल्म के गीतकार जेपी गंगवार मूलतः बरेली के ही निवासवी हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग नवंबर के अंतक तक पूरी कर ली जाएगी। नये साल में दर्शकों को सिनेमा के पर्दे पर दिखायी देगा बरेली का जलवा।

error: Content is protected !!