लखनऊ। (Tandav Web Series Controversy) अमेजन प्राइम में रिलीज वेब सीरीज तांडव के निर्माता, निर्देशक और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अमेजन पर शिकंज कसता जा रहा है। वेब सीरीज में हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के मामले में सोशल मीडिया पर दो बार लिखित माफी मांगने के बावजूद भगवान शिव के गलत चित्रण को लेकर उठा यह विवाद थमता नजर नहीं रहा है। लखनऊ पुलिस ने इसके निर्माता-निर्देशक समेत तीन लोगों के मुंबई स्थित घर और कार्यालय पर गुरुवार को नोटिस चस्पा कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई के दौरान वेब सीरीज के निर्माता रॉयल प्लाजा अंधेरी निवासी हिमांशु कृष्ण मेहरा, बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स निवासी हेड इंडिया ओरिजनल कंटेंट अमेजन अपर्णा पुरोहित घर पर नहीं मिले। निर्देशक अली अब्बास भी रस्तोमजी एलिटा स्थित अपने कार्यालय में नहीं मिले।
पुलिस ने तीनों को तीन सप्ताह के भीतर लखनऊ की संबंधित अदालत में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। अगर तीनों निर्धारित समय पर अदालत में उपस्थित नहीं होते हैं तो पुलिस उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।
वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अमेजन अपर्णा पुरोहित के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई थी।
आरोप है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 जनवरी, 2021 को रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव में धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। एफआइआर दर्ज करने के बाद लखनऊ पुलिस बुधवार देर रात मुंबई पहुंची थी।