मुंबई। संस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘हेट स्टोरी’ सीरीज की तीसरी फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को लॉन्च हो गया। ट्रेलर में गरमागर्म दृश्यों की भरमार है। इस फिल्म में शर्मन जोशी, जरीन खान, डेजी शाह और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों ‘हेट स्टोरी’ और ‘हेट स्टोरी-3’ की तरह इसमें भी सेक्स और बदले की कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर से पता चलता है कि ये कहानी दो कारोबारी व्यक्तियों और उनके पावर की है।
करण इससे पहले ‘अलोन’ में बिपाशा बसु के साथ हॉट सींस दे चुके हैं। देखें वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=CS9YKonGDUY