mehmood
बॉलीवुड के कॉमेडी किंग महमूद का आज जन्मदिन है। 29 Sept. 1932 में उनका जन्म मुंबई में हुआ था।

mehmood and shammi kapoor mehmood1 mehmood2 mehmood31- महमूद के पिता मुमताज अली 40 और 50 के दशक के मुंबई में बहुत मशहूर थे। वह स्टेज पर कमाल की एक्टिंग और डांस करते थे।

2-महमूद की बहन मीनू मुमताज और भाई अनवर अली भी फिल्मों में सक्रिय रहे।

3-फिल्मों में काम शुरू करने के पहले महमदू ने टॉफिया बेचने और टैक्सी चलाने जैसे काम किए।

4-महमूद को मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाने की नौकरी मिली थी, बाद में महमूद ने मीना की बहन मधु से शादी की।

5-महमूद ने शादी और एक बच्चे का बाप बनने के बाद फिल्मों को गंभीरता से लेना शुरू किया। उन्हें पहला रोल मिला फिल्म ‘सीआईडी’ में एक किलर का।

6- महमूद को दिल की बीमारी हो गई थी, जिसके इलाज के लिए वो अमेरिका गए थे, जहां 23 जुलाई 2004 को उनका देहांत हो गया।

7-फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ में महमूद कंडक्टर बने थे और उनके भाई अनवर ड्राइवर के रोल में थे।

8- महमूद की आखिरी फिल्म 1996 में आई ‘दुश्मन दुनिया का’ थी।

9- महमूद को अपने करियर में तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपने पांच दशक से लंबे करियर में करीब 300 फिल्मों में अपने अभिनय किया।

10- महमूद निर्माता ज्ञानमुखर्जी के यहां बतौर ड्राइवर काम करते थे, क्योंकि इसी बहाने उन्हें मालिक के साथ हर दिन स्टूडियो जाने का मौका मिल जाया करता था जहां वह कलाकारों को करीब से देख सकते थे।

error: Content is protected !!