मुंबई ।फिल्मों और टीवी की मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू का गुरुवार तड़के मुंबई के कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 59 वर्ष की थीं। बीती रात उन्हें हार्ट अटैक के बाद मुंबई में कोकिला बेन अंबानी अस्पताल में एडमिट कराया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

अस्पताल के कार्यकारी निदेशक राम नारायण ने बताया कि  हम उनके परिवार के साथ विचार-विमर्श करने के बाद उनके स्वास्थ्य संबंधी एक रिपोर्ट जारी करेंगे। रीमा के दामाद विनय वैकुल ने कहा, ‘उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी इसलिए हम उन्हें रात एक बजे के करीब अस्पताल लेकर गए।उनका 3.15 बजे के करीब दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह एकदम स्वस्थ थीं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं थी।लेकिन वह अब हमारे साथ नहीं है, यह हमारे लिए वास्तव में सदमा है।’

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रीमा लागू ने कई टीवी कार्यक्रमों के अलावा मराठी और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। उनके परिवार में बेटी मरूनमयी हैं और वह भी रंगमंच एवं फिल्मों में अभिनय और रंगमंच निर्देशक हैं। रीमा ने मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन , कल हो न हो साजन, वास्तव, कुछ-कुछ होता है और हम साथ-साथ हैं जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘तू तू मैं मैं’ और ‘श्रीमान श्रीमती’ जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया था।

रीमा लागू ने ने चार दशक से अधिक समय तक टीवी और फिल्मों में अभिनय किया और फिलहाल वह ‘नामकरण’ टीवी धारावाहिक में अभिनय कर रही थीं जो स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।

error: Content is protected !!