big-b-tigerमुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ मंगलवार को मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान रोचक वाकया हुआ। अमिताभ मंगलवार को मंत्रियों और राजनेताओं के साथ जंगल सफारी पर गए थे। यहां  उनकी टीम को न केवल बाघ दिखा बल्कि उसने चार किलोमीटर तक उनकी बस का पीछा किया। अमिताभ को महाराष्ट्र के बाघ बचाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है।

जंगल सफारी के अद्भुत सफर के बाद अमिताभ ने कहा कि बाघों को बचाने और उनकी सुरक्षा के लिए ब्रांड एम्बेसेडर बनकर मैं खुद को मूल्यवान महसूस कर रहा हूं। यदि मेरे चेहरे या आवाज से इस अभियान को कुछ भी फायदा होता है तो मैं इसका सकंल्प लेता हूं। मैं पिछले 65 साल से मुंबई में हूं लेकिन सफारी ने मुझे वह दिखाया जो मैंने पहले कभी नहीं देखा। शहर के बीच में एक नेशनल पार्क है जो एक चमत्कार है और हमें इसे बचाना होगा।

अमिताभ ने ट्वीट करके बताया कि बाघ ने उनका 4 किलोमीटर तक उनका पीछा किया। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें बाघ उनका पीछा करता दिख रहा है। अमिताभ ने लिखा है कि बिग-कैट के साथ उनका साथ बहुत ही रोमांचक रहा।

https://twitter.com/SrBachchan/status/651461386816503808/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw

error: Content is protected !!