BareillyLive : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अन्तर्गत कार्यरत केन्द्रीय संचार ब्यूरो बरेली के सौजन्य से विष्णु इन्टर कालेज, बरेली में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके अन्तर्गत केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सागर कुमार तथा इकाई प्रभारी उदय भान सिंह मनराल ने जितेन्द्र वार्ष्णेय, डा० हरिमोहन भारद्वाज, सुशील कुमार शर्मा, प्रवीन कुमार शर्मा, सर्वेश कुमार पाण्डेय, रवीन्द्रपाल मिश्र आदि शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय के प्रधानाचार्य शरद कांत शर्मा ने छात्रों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई, छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई हेतु श्रमदान किया गया और छात्रों हेतु स्वच्छता विषयक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित कर विक्की, मनीष चन्द्रा, आयुष सिंह, हिमांशु कुमार, तन्मय, शिवम मौर्य, अंश राजपूत और राहुल को पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शरदकांत शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गन्दगी और बीमारी का बड़ा करीबी रिश्ता है, जहाँ गन्दगी वहाँ बीमारी अतः स्वच्छ रहकर ही हम निरोगी रह सकते है, अतः स्वच्छ भारत का अर्थ है स्वस्थ और चमचमाता दमदमाता भारत, स्वच्छता वास्तव में किसी और की नहीं स्वयं की सेवा है।
उदयभान सिंह मनराल ने छात्रों को स्वयं साफ सुथरे बने रहकर अपने पास-पड़ोस, शहर और देश को स्वच्छ रखने का आह्वान करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।