नई दिल्ली। दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित एक स्कूल रानी झांसी कन्या सर्वोदय विद्यालय के समीप शनिवार सुबह एक कंटेनर से हुए गैस रिसाव की चपेट में आने से 310 बच्चियां बीमार हो गईं।।इनमें से ज्यादातर छात्राओं को बेहोशी की हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर एनडीआरआफ, दमकल, पुलिस और बचावकर्मी पहुंच गए हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तुगलकाबाद डीपो के एक कंटेनर से सुबह तीन बजे से गैस लीक हो रही थी। जो धीरे-धीरे रानी झांसी कन्या सर्वोदय विद्यालय तक फैल गई। इस गैस की चपेट में आने से 310 बच्चियां बीमार हो गईं।
Central GoI hospitals instructed to be ready to help all victims of Delhi gas leak incident.My prayers are with children &families: JP Nadda pic.twitter.com/HXbTC1yWrI
— ANI (@ANI) May 6, 2017
इस घटना के बाद एनडीआरएफ, पुलिस, दमकल के लोग मौके पर पहुंच गए। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं जबकि उप-राज्यपाल ने इस हादसे पर रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि डीपो में केमिकल चीन से आया था।
इससे पहले दक्षिण पूर्व दिल्ली के डीसीपी रोमिल बनिया ने कहा कि करीब 200 बच्चों को इलाज के लिए चार अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा गंभीर हालत में नहीं है और स्थिति अब सामान्य है।
Around 200 children have been admitted to 4 hospitals for treatment, no one is serious. Situation normal now: Romil Baniya, D CP South East pic.twitter.com/gxTZb0BVPR
— ANI (@ANI) May 6, 2017
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तुगलकाबाद में रानी झांसी स्कूल के पास कंटेनर से गैस का रिसाव हुआ।स्कूल की एक शिक्षिका ने बताया कि सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्होंने आंखों में जलन और दम घुटने की शिकायत की। गैस की चपेट में आए बच्चों को तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।शिक्षिका ने बताया कि कई बच्चे बेहोश हो गए थे।वहीं, स्कूल के गार्ड ने कहा कि सुबह पांच बजे से ही गैस का रिसाव हो रहा था।
#FLASH: Total of 110 students from Tughlakabad's Rani Jhansi Sarvodaya Kanya Vidyalaya hospitalized after gas leakage near the school pic.twitter.com/wZ9LxPhb8t
— ANI (@ANI) May 6, 2017