घोटालेबाजों ने जीएसटी में भी लगाई सेंध, जानें कितने का किया घोटाला

सेंट्रल जीएसटी की 15 टीमों ने पानीपत में छापेमारी की तो घोटाले की परत दर परत खुलती चली गई। हालांकि फर्जी बिल काटने वाला मास्टरमाइंड फरार हो गया।

पानीपत। घोटालेबाजों ने कर प्रक्रिया को सरल बनाने और चोरी रोकने के लिए लागू किए गए वस्तु एवं सेवा कर (GST) को भी नहीं छोड़ा। घोटालेबाजों ने मोदी सरकार द्वारा फूलप्रूफ होने का दावा की जा रही जीएसटी प्रक्रिया पर सेंध लगाकर करीब तीन हजार करोड़ का गोलमाल कर दिया। लेकिन, सेंट्रल जीएसटी की टीमों ने इनका भांडा फोड़ दिया। सेंट्रल जीएसटी की 15 टीमों ने यहां छापेमारी की तो घोटाले की परत दर परत खुलती चली गई। हालांकि फर्जी बिल काटने वाला मास्टरमाइंड फरार हो गया।

छापेमारी में दो फर्जी फर्मों का पता चलने के साथ ही 450 करोड़ की फर्जी बिलिंग का भंडाफोड़ हुआ। कमिश्नर राजेश आनंद के नेतृत्व में इन टीमों ने 18 परिसरों में छापामारी कर 50 फर्मों को चिह्नित किया। इनमें से 15 फर्मों ने फर्जी बिलिंग की बात स्वीकार कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि यह फर्जीवाड़ा तीन हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इस कार्रवाई से यार्न और कंबल उद्यमियों में हड़कंप मचा रहा। फर्जीवाड़ा करने वाली फर्मों ने ज्यादातर बिल यार्न और कंबल  के व्यापारियों के काटे थे।

अधिकारियों ने बताया कि फर्जीवाड़े में कई व्यापारी शामिल हैं। हरियाणा और दिल्ली सहित कई राज्यों में नेटवर्क फैला हुआ है। फर्जी बिल बनाने के मामले में मुख्य रूप से ललित ट्रेडिंग कंपनी और सिद्धि विनायक टेक्सटाइल नामक फर्म शामिल हैं। अकेले ललित ट्रेडिंग कंपनी ने 450 करोड़ रुपये के बिल सिद्धि विनायक टेक्सटाइल कंपनी के नाम से काटे हैं। सिद्धि विनायक टेक्सटाइल ने आगे बिल काट दिए। ज्यादातर बिल कंबल और यार्न व्यापारियों को काटे गए हैं। इनके ई-वे बिल भी बनाए गए। हैरत की बात यह है कि इन बिलों पर न तो माल लिया गया और न ही बेचा गया। सेंट्रल जीएसटी की टीमों ने मास्टरमाइंड के बैंक खातों को भी खंगाला गया है जहां से 12-12 लाख के चेक का भुगतान हुआ है। 

शुरुआती जांच में सामने आया है कि फर्जीवाड़े के तार उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र और गुजरात से जुड़े हैं। इन राज्यों में भी फर्जी बिल दिए गए हैं। इन राज्यों में बनाई गई कई बोगस फर्मों के कागजात भी सेंट्रल जीएसटी की टीमों ने जब्त किए हैं। फर्मों ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन तो कराया लेकिन कोई फर्म नहीं बनी है। जांच में खुलासा हुआ कि 450 करोड़ रुपये के बिल काटने वाली ललित ट्रेडिंग कंपनी टिफिन सप्लायर की आइडी से रजिस्ट्रर्ड है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago