मुंबई, 13 दिसंबर। मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बांद्रा उनगर स्थित उनके आवास पर पद्म विभूषण से सम्मानित किया। अभिनेता की पत्नी सायरा बानो की मौजूदगी में सिंह ने 93 वर्षीय अभिेता को एक पदक, एक प्रमाणपत्र और एक शॉल भेंट किया।
जिस समय उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जा रहा था उस समय महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी 2015 को सरकार ने हिन्दी फिल्म अभिनेता कुमार, अमिताभ बच्चन और कुछ अन्य लोगों को प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
हालांकि, बीमार होने के कारण कुमार अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस समारोह में शामिल नहीं हो सके थे जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अन्य पदम पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया था।