नई दिल्ली/गुवाहाटी। अफगानिस्तान में आवाम पर कहर बरपा रहे तालिबान आतंकवादियों के भारत में बैठे समर्थक बेनकाब होने लगे हैं। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर मुरादाबाद और शायर मुनव्वर राना पर लखनऊ में मुकदमा दर्ज होने के बाद असोम (असम) में भी बड़ी कार्रवाई हुई है। सोशल मीडिया पर तालिबान का समर्थन करने पर पुलिस ने 14 लोगों को राज्य में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि भारत सरकार ने तालिबान को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है। ऐसे में तालिबिनियों का समर्थन करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुवाहाटी में कहा कि गिरफ्तारियां शुक्रवार रात से की गई हैं और इन सभी पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, आईटी अधिनियम और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि हम भड़काऊ पोस्ट के लिए अलर्ट पर हैं और सोशल मीडिया पर निगरानी रख रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि कामरूप मेट्रोपॉलिटन, बारपेटा, धुबरी और करीमगंज जिलों से 2-2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरांग, कछार, हैलाकांडी, साउथ सलमारा, गोलपारा और होजई जिलों से 1-1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक वायलेट बरुआ ने कहा कि असम पुलिस सोशल मीडिया पर तालिबान समर्थक टिप्पणियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है। ऐसी टिप्पणियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं। हम ऐसे लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कर रहे हैं। अगर आपके संज्ञान में ऐसी कोई बात आती है तो कृपया पुलिस को सूचित करें।

error: Content is protected !!