नयी दिल्ली। देश के विभिन्न राजमार्गों पर स्थित 147 पुल ऐसे हैं जो कभी भी गिर सकते हैं। इन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। हालांकि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में संसद में एक सवाल के जवाब में ऐसे पुलों की संख्या 100 बतायी थी, लेकिन एक रिपोर्ट से पता चला है कि देश के हाईवे पर बने 147 पुल अत्यन्त जर्जर अवस्था में हैं।
इनमें से 40 पुल केवल बिहार में ही हैं। इतना ही नहीं इन पुलों पर लोगों का आना-जाना भी बदस्तूर जारी है। यह जानकारी सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है। गौरतलब है कि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तीन अगस्त को संसद में बताया था कि देश में 100 पुल ऐसे हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। एक प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक में प्रकाशित खबर के मुताबिक सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने पिछले साल अक्टबूर में इंडियन ब्रिज मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया था। इसमें नेशनल हाईवे पर बने सभी पुलों को यूनीक नंबर देकर ऑनलाइन निगरानी की गई। देश के कुल 1.60 लाख पुलों की जांच में 147 ऐसे निकले, जिन पर फौरन ध्यान देने की जरूरत है।
मंत्रालय का कहना है कि अब पुलों के संबंध में तीन बातों का ध्यान रखकर काम किया जाएगा। पहला पुलों को मजबूत करने, दूसरा- रख-रखाव और तीसरा- जिन पुलों का स्ट्रक्चर ठीक है और महज डेक बदलने से ठीक हो सकता है उस पर काम तेज होगा। पटना के गांधी सेतु पुल को लेकर मंत्रालय का कहना है कि इसका ढांचा ठीक है, लेकिन इस पुल के ऊपर का डेक खराब है। उसे बदलकर बेहतर किया जा सकता है। डेक बदलने से यह पुल नए पुल की तरह बेहतर हो जाएगा।
रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि किसी पुराने पुल के सुधार या रख-रखाव पर नए पुल के मुकाबले 30 से 40 फीसदी ज्यादा तक खर्च आता है, ऐसे में उसे ढहाकर ही नया ही बनाया जाएगा। देश के पुलों को तीन कैटेगरी में बांटकर काम किया जाएगा। पहले वे पुल होंगे जिनका रिप्लेसमेंट तत्काल तौर पर जरूरी है। दूसरी उन पुलों पर ध्यान दिया जाएगा, जिनकी आयु अभी कुछ समय बची हुई है। तीसरी श्रेणी में ऐसे पुल हैं, जिनकी आयु अभी लंबी है लेकिन उन्हें मामली तौर पर सुधार की जरूरत है।
बिहार-40, महाराष्ट्र-14, राजस्थान-9,जम्मू-कश्मीर-7, गुजरात-7, छत्तीसगढ़-4, झारखंड-3, हिमाचल-2, हरियाणा-2, मेघालय-27, असम-9, अंडमान-3, आंध्र प्रदेश-1, अरुणाचल प्रदेश-2, कर्नाटक-2, केरल-1, ओडिशा-1, सिक्किम-2, तेलंगाना-1, नगालैंड-5
एजेन्सी
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…