Mumbai Blast : अबू सलेम समेत छह आरोपी दोषी करार, सजा पर सुनवाई 19 जून को

मुंबई। विशेष टाडा अदालत ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोप में अबू सलेम समेत छह आरोपियों को दोषी और अब्दुल कयूम को निर्दोष माना है। इन सभी को सजा 19 जून को सुनायी जायेगी। विशेष टाडा कोर्ट ने शुक्रवार को अबू सलेम, मुस्तफा दौसा, फिरोज अब्दुल राशिद खान, ताहिर मर्चेंट, करीमुल्लाह खान और रियाज सिद्दीकी को दोषी माना है।

मुख्य साजिशकर्ता मुस्तफा दौसा –
अदालत ने सलेम को हथियार लाने और बांटने का दोषी माना है। वहीं मुस्तफा दौसा को मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर ब्लास्ट और हत्या करने का दोषी पाया है। दौसा ने ही अबू सलेम के घर पर हमलों की साजिश रची थी। उस पर विस्फोटक लाने के लिए अबू सलेम को कार देने का भी आरोप है। मुंबई में 12 मार्च 1993 को हुए 12 बम धमाकों में 257 लोगों की जान गई थी और करीब 712 लोग जख्मी हुए थे। Mumbai Blast में न्यायालय ने कुछ दिन पहले ही मामले की सुनवाई पूरी कर फैसले को सुरक्षित रखा था।

2005 में कराया था प्रत्यर्पण-
बता दें कि मामले में सबसे बड़ा फैसला साल 2006 में सुनाया गया था। अदालत ने सातों अभियुक्तों की अलग से सुनवाई शुरू की थी। मुस्तफा दौसा को 2004 में यूएई से गिरफ्तार किया गया था। वहीं साल 2005 में अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और उसकी गर्लफ्रेंड मोनिका बेदी का पुर्तगाल से प्रत्यर्पण किया गया था। मुंबई ब्लास्ट (उनउइंप इसंेज) शेष पांचों आरोपियों को भी दुबई से भारत लाया गया था।

अलग से इसलिए हुई सुनवाई –
साल 2006 में आए फैसले में उपरोक्त सातों अभियुक्तों पर अदालत ने कोई फैसला नहीं दिया था। सन 2002 के बाद सभी को विदेश से प्रत्यर्पित कराने के कारण इन सातों पर अलग से सुनवाई शुरू की गई थी। अदालत का मानना था कि इनकी सुनवाई अन्य सभी के साथ करने से फैसला आने में देर हो सकती है। इस कारण मुंबई ब्लास्ट केस को दो टाडा कोर्ट की तरफ से दो हिस्सों में बांटा गया था।

यह था मामला-
12 मार्च 1993 को मुंबई में एक के बाद एक 12 बम धमाके हुए थे। इन बम धमाकों में 257 लोगों की जान गई थी और 712 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। एक अनुमान के मुताबिक धमाकों में 27 करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हुई थी। मामले में जांच एजेंसी की तरफ से 129 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था।?

एजेन्सी
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago