खराब मौसम के कारण योग करने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए लौट गये। सुबह सात बजे योगासन शुरू करने से पहले पीएम ने वहां उपस्थित लोगों से कहा- सभी योग प्रेमियों को लखनऊ की धरती से प्रणाम।
लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को जोड़ने वाले योग ने दुनिया को जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भोजन में नमक का महत्व होता है तो उसी तरह जीवन में योग का महत्व है।
योग सिखाता है जीने की कला
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ मन के बाद जीने की कला योग से ही सीखने को मिलती है। योग लगातार दुनिया को जोड़ने का काम कर रहा है। तीन साल में योग सिखाने वाली जगहों की तादाद बढ़ी है। लोग योग पर तमाम तरह के प्रोग्राम संचालित कर रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि ज्याद से ज्यादा लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बनायें।
योग टीचर्स की मांग बढ़ी
प्रधानमंत्री ने कहा-योग के कारण ही दुनिया के तमाम देश भारत से जुड़ने लगे हैं। लखनऊ के इस विशाल मैदान में हजारों लोगों को देख रहा हूं। लगातार बारिश के बीच भी आप सब यहां डटे हुए हैं। योग के महत्व को बल देने का आपका यह प्रयास अभिनंदनीय है। यूनाइटेड नेशन ने जब योग को मान्यता दी, तब से दुनिया का शायद ही कोई देश हो जहां योग का कार्यक्रम न होता हो। इसके प्रति जागरुकता न बढ़ी हो। पिछले तीन साल में बहुत बड़ी मात्रा में योग टीचर्स की मांग बढ़ी है। विश्व में युवाओं के लिए एक नया जॉब मार्केट तैयार हो रहा है।
योग को बनायें जनआंदोलन : योगी आदित्यनाथ
इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया में 200 से ज्यादा देश आज योग कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री के साथ योग करते हुए आप इसे जनआंदोलन बनाएंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर राम नाइक समेत बीजेपी के कई मंत्री मौजूद रहे। रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से मैदान में कई जगह पानी भर गया है, जिससे लोगों को योग करने में परेशानी हो रही है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…