PM मोदी ने लखनऊ में राज्यपाल और योगी संग किया योग, कहा दुनिया को जोड़ रहा है Yoga

लखनऊ। तीसरा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल रामनाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक साथ 51 हजार लोगों के साथ रमाबाई मैदान में योग किया। इस दौरान आसमान ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बारिश कर दी। हालांकि इससे मैदान में कई जगह पानी भर गया और लोगों को थोड़ी परेशानी हुई लेकिन उनका उत्साह रत्ती भर भी कम नहीं हुआ।

खराब मौसम के कारण योग करने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए लौट गये। सुबह सात बजे योगासन शुरू करने से पहले पीएम ने वहां उपस्थित लोगों से कहा- सभी योग प्रेमियों को लखनऊ की धरती से प्रणाम।

लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को जोड़ने वाले योग ने दुनिया को जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भोजन में नमक का महत्व होता है तो उसी तरह जीवन में योग का महत्व है।

योग सिखाता है जीने की कला
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ मन के बाद जीने की कला योग से ही सीखने को मिलती है। योग लगातार दुनिया को जोड़ने का काम कर रहा है। तीन साल में योग सिखाने वाली जगहों की तादाद बढ़ी है। लोग योग पर तमाम तरह के प्रोग्राम संचालित कर रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि ज्याद से ज्यादा लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बनायें।

योग टीचर्स की मांग बढ़ी
प्रधानमंत्री ने कहा-योग के कारण ही दुनिया के तमाम देश भारत से जुड़ने लगे हैं। लखनऊ के इस विशाल मैदान में हजारों लोगों को देख रहा हूं। लगातार बारिश के बीच भी आप सब यहां डटे हुए हैं। योग के महत्व को बल देने का आपका यह प्रयास अभिनंदनीय है। यूनाइटेड नेशन ने जब योग को मान्यता दी, तब से दुनिया का शायद ही कोई देश हो जहां योग का कार्यक्रम न होता हो। इसके प्रति जागरुकता न बढ़ी हो। पिछले तीन साल में बहुत बड़ी मात्रा में योग टीचर्स की मांग बढ़ी है। विश्व में युवाओं के लिए एक नया जॉब मार्केट तैयार हो रहा है।

योग को बनायें जनआंदोलन : योगी आदित्यनाथ
इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया में 200 से ज्यादा देश आज योग कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री के साथ योग करते हुए आप इसे जनआंदोलन बनाएंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, गवर्नर राम नाइक समेत बीजेपी के कई मंत्री मौजूद रहे। रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से मैदान में कई जगह पानी भर गया है, जिससे लोगों को योग करने में परेशानी हो रही है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago