नयी दिल्ली। अब एक और ट्रेन पटरी से उतर गयी, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आज शुक्रवार को मुंबई की लोकल ट्रेन की चार बोगियां सुबह करीब 9ः55 बजे पटरी से उतर गयीं। यह ट्रेन अंधेरी से छत्रपति शिवाजी स्टेशन की ओर जा रही थी। घटना के बाद वडाला-अंधेरी लाइन पर लोकल सेवा प्रभावित हो गई है। भीड-़भाड़ वाली मुंबई लोकल में ऑफिस टाइम होने के कारण कई स्टेशनों पर यात्रियों का जमावड़ा लग गया।
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर और ओरैया में दो ट्रेन हादसे हुए हैं। मुज्जफरनगर हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि ओरैया में करीब 70 लोग जख्मी हो गए थे। मुंबई में लोकल ट्रेनों को माया नगरी की लाइफ लाइन कहा जाता है। हर रोज लोकल ट्रेनों में लाखों लोग सफर करते हैं।
#Mumbai 4 coaches of Andheri-Chhatrapati Shivaji terminus Harbor local train derailed nr Mahim-south side at 9.55 am; no casualties reported
— ANI (@ANI) August 25, 2017
देश में लगातार बढ़ते हादसों के बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री मोदी से इस्तीफे की पेशकश भी की थी, जिसके बाद माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने उनकी पेशकश मानते हुए इंतजार करने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक मोदी कैबिनेट में 27 अगस्त को फेरबदल हो सकता है। इस बदलाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए उन्हें रेल मंत्रालय का जिम्मा दिया जा सकता है। वहीं मौजूदा रेल मंत्री सुरेश प्रभु को नए मंत्रालय का प्रभार दिया जाएगा।