नई दिल्ली। इस साल1 मार्च से 8 सितंबर तक देश में 413 भूकंप रिकॉर्ड किए गए।पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा में यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि देश में और आसपास भूकंप का पता लगाने और ऐसी गतिविधियों की खोज के लिए नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) नेशनल सिस्मोलॉजिकल नेटवर्क (National Seismological Network – एनएसएन) का प्रबंधन करता है।

मंत्रालय के अनुसार, 413 में से 135 भूकंपों की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 3.0 या इससे कम थी। इतनी कम तीव्रता के भूकंप आमतौर पर महसूस नहीं होते। मंत्रालय ने बताया कि कम से कम 153 भूकंपों की तीव्रता 3.0 और 3.9 के बीच थी। ये हल्के भूकंप थे जिन्हें लोगों ने महसूस किया लेकिन इनसे कोई नुकसान नहीं हुआ।

मंत्रालय ने बताया कि कुल 114 भूकंपों की तीव्रता 4.0 और 4.9 के बीच थी। इस श्रेणी का भूकंप बहुत बड़े क्षेत्र में महसूस किया जाता है और इससे थोड़ा-बहुत नुकसान होता है। मंत्रालय के अनुसार, केवल 11 भूकंपों की तीव्रता 5.0 से 5.7 थी।

error: Content is protected !!