नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पांच शहरों लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर, प्रयागराज और गोरखपुर में लॉकडाउन नहीं लगेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सोमवार को दिए गए आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है।इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्यों न इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट ही करे क्योंकि हमारे पास कई मामले लंबित हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। यूपी सरकार की ओर से सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं, कुछ और कदम उठाने हैं लेकिन लॉकडाउन इसका हल नहीं है।यूपी सरकार के मुताबिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कार्यपालिका के अधिकारक्षेत्र में अतिक्रमण किया है।

error: Content is protected !!