Bharat

खजूरबानी जहरीली शराब कांड 9 दोषियों को फांसी की सजा, 6 महिलाओं को उम्रकैद

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में करीब साढ़े चार साल पहले हुए खजूरबानी जहरीली शराब कांड में एडीजे-2 की अदालत ने 9 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है जबकि 4 महिलाओं को उम्रकैद भुगतनी होगी। इस मामले में अदालत ने बीती 26 फरवरी को 13 लोगों को दोषी करार दिया था। इनमें से 11 अभी जेल में हैं जबकि 2 फरार चल रहे हैं जिनकी  गिरफ्तारी के लिए नए सिरे से वारंट जारी किए गए हैं। 16 अगस्त, 2016 को हुए इस प्रकरण में कच्ची शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। देश में पहली बार शराब से जुड़े मामले में इतनी बड़ी संख्या में दोषियों को इतनी सख्त सजा सुनाई गई है।

खजूरबानी स्थानीय थाने से महज 2 किलोमीटर दूर है। पुलिस पर खजूरबानी में कच्ची देसी शराब की भट्ठियां चलाने वालों को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे थे। इस घटना के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। 12 जून 2020 को बिहार के पुलिस महानिदेशक ने 21 पुलिसवालों को बर्खास्त कर दिया था। इस साल 14 जनवरी को हाईकोर्ट ने इनमें से एक सब इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी का आदेश रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट के इस आदेश से बाकी 16 पुलिसवालों की बर्खास्तगी का आदेश भी निरस्त हो गया था।

कई लोगों ने आंखों की रोशनी गंवाई

16 अगस्त, 2016 को गोपालगंज के वॉर्ड नंबर-25 स्थित खजूरबानी मोहल्ले में ज्यादातर घरों में किसी न किसी की मौत हुई थी। मरने वाले सभी लोग गरीब परिवारों के थे। जहरीली शराब की वजह से कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी। सबसे ज्यादा मौतें नोनिया टोली, पुरानी चौक और हरखुआं मोहल्ले में हुई थीं।

राज्य सरकार ने इस मामले की जांच करने के लिए सारण प्रमंडल के तत्कालीन कमिश्नर, पुलिस उप महानिरीक्षक, तिरहुत क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक और उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव को सरकार ने गोपालगंज भेजा था। इन अधिकारियों की मौजूदगी में हुई जांच में बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ मिलाकर बनाई गई शराब, ड्रम, शराब बनाने के उपकरण और बर्तन मिले थे। शराब से भरे कई ड्रम जमीन में दबे मिले थे।

दोषी करार दिए गए थे ये लोग

कन्हैया पासी, लालझरी देवी, नगीना पासी, राजेश पासी, सनोज पासी, संजय पासी, इंदु देवी, कैलाशो देवी, लाल बाबू पासी, रंजन चौधरी, मुन्ना चौधरी, रीता देवी और लाल धारी देवी। इनमें सनोज पासी और संजय पासी फरार हैं।

नगर थाना पुलिस ने मुख्य अभियुक्त नगीना पासी और रुपेश सहित कुल 14 लोगों को अभियुक्त बनाया था। इस मामले में नामजद एक आरोपी की ट्रायल के दौरान ही मौत हो गई थी। 13 नामजद अभियुक्त जीवित हैं जिनमें से 9 लोगों को आदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। 4 महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है जिन्हें कारावास के साथ 10 लाख रुपये का अर्थदंड भी भुगतना होगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

3 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

3 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

8 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

22 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

22 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

22 hours ago