खसरानयी दिल्ली । पूरी दुनिया में खसरे से हर साल लगभग 90,000 बच्चों की जान चली जाती है। भारत में लगभग 29 लाख बच्चों को खसरे का टीका नहीं लग पाता है। यह बात अग्रणी स्वास्थ्य संगठनों की एक नयी रिपोर्ट में कही गई है।

रिपोर्ट में कल कहा गया कि विश्व अभी भी खसरे को मिटाने के क्षेत्रीय लक्ष्यों पर पहुंचने से दूर है क्योंकि दो करोड़ आठ लाख बच्चे अब भी खसरे के टीके की पहली खुराक से दूर हैं।

इनमें से आधे से ज्यादा बच्चे छह देशों-नाइजीरिया (33 लाख), भारत (29 लाख), पाकिस्तान (20 लाख), इंडोनेशिया (12 लाख), इथियोपिया (9 लाख) और कांगो गणराज्य (7 लाख) में हैं।

वर्ष 2016 में खसरे से करीब 90 हजार बच्चों की मौत हो गई। यह आंकड़ा वर्ष 2000 के मुकाबले 84 प्रतिशत कम है। उस साल खसरे से 5,50,000 बच्चों की मौत हुई थी। यह रिपोर्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन तथा गावी-द वैक्सीन एलायंस ने तैयार की है।

error: Content is protected !!